भारत-चीन के बीच घटने लगी टेंशन, पीछे हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं

भारत-चीन के बीच घटने लगी टेंशन, पीछे हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं

प्रेषित समय :16:04:16 PM / Mon, Oct 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच हाई लेवल वार्ता के बाद पेट्रोलिंग एग्रीमेंट पर सहमति बनी है. दोनों देशों की सेनाएं अब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से पीछे हट रही हैं. विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि भारत-चीन की सेनाएं अपने अपने क्षेत्र में वापस लौटने पर सहमत होने के बाद वापस जा रहीं.

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने दी जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और चीन हिमालय में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग अरेंजमेंट पर पहुंच गए हैं. यह मई 2020 में हुई झड़पों के साथ शुरू हुए टेंशन का समाधान होने की दिशा में एक सकारात्मक पहल हो सकता है. यह सफलता पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस की यात्रा से पहले मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-