नई दिल्ली. दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की एआई 127 फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. जिसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया. विमान को इकालुइट इंटरनेशन एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए भेजी गई थी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले पर बयान जारी किया है. बयान के अनुसार, कई ऑपरेटरों को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए धमकी दी गई हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही एक और विमान में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी. इस तरह यह एक ही दिन में दूसरी धमकी है. जबकि पिछले दो दिनों में फ्लाइट्स में बम की 5 धमकियां सामने आ चुकी हैं. जिससे जांच एजेंसियां सतर्क हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-