स्टीयरिंग में खामी के चलते Honda ने 17 लाख से ज्यादा वाहनों को किया रिकॉल

स्टीयरिंग में खामी के चलते Honda ने 17 लाख से ज्यादा वाहनों को किया रिकॉल

प्रेषित समय :11:48:17 AM / Thu, Oct 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली: Honda Motor Co. ने स्टीयरिंग से जुड़ी गंभीर खामी के कारण करीब 1.7 मिलियन (17 लाख) वाहनों को वापस मंगाने का फैसला किया है। यह समस्या गाड़ी मोड़ने में दिक्कत पैदा कर सकती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। Honda ने अमेरिकी सरकारी नियामक एजेंसियों को पिछले हफ्ते इस रिकॉल की जानकारी दी थी, जिसके बाद मंगलवार को औपचारिक रूप से रिकॉल आदेश जारी किया गया।

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन वाहनों के स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में निर्माण से जुड़ी खामी हो सकती है, जिससे "अत्यधिक आंतरिक घर्षण" उत्पन्न होता है। इस वजह से गाड़ी मोड़ने में कठिनाई हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। यह रिकॉल 2022 से 2025 मॉडल वर्ष के कुछ Acura Integra, Honda Civic, Honda CR-V और Honda HR-V वाहनों पर लागू होता है, जिनमें स्टीयरिंग की समस्या सामने आई है।

इस साल मार्च में NHTSA ने इस समस्या की जांच शुरू की थी, जब Honda Civic ड्राइवरों से स्टीयरिंग में अड़चन की 145 शिकायतें मिली थीं। ड्राइवरों ने बताया कि स्टीयरिंग फंस जाता है, जिससे उसे घुमाने के लिए अधिक बल लगाना पड़ता है। हालांकि, उस समय NHTSA ने इस समस्या से जुड़ी किसी दुर्घटना या चोट की जानकारी नहीं दी थी। मंगलवार को जारी किए गए रिकॉल आदेश में भी किसी हादसे या चोट की सूचना नहीं दी गई है।

Honda 18 नवंबर से प्रभावित वाहन मालिकों को सूचनात्मक पत्र भेजेगी। वाहन मालिक अपनी गाड़ियों को अधिकृत डीलरशिप पर ले जाकर नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। डीलर्स स्टीयरिंग गियरबॉक्स में वर्म गियर स्प्रिंग को बदलेंगे और जहां आवश्यक होगा, वहां ग्रीस का पुनः उपयोग किया जाएगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-