स्वादिष्ट काजू-किशमिश पुलाव

स्वादिष्ट काजू-किशमिश पुलाव

प्रेषित समय :12:05:06 PM / Thu, Oct 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रोज रोज एक जैसा ही खाना खाकर हम बोर हो जाते हैं. ऐसे में कुछ ऐसे चीज़ खाने का मन करता है जो स्वाद में लाजवाब हो और बनाने में भी ज़्यादा समय न लगे. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं टेस्टी काजू और किशमिश की पुलाव रेसिपी. कुछ ही मिनटों में यह रेसिपी बनकर तैयार हो जाती है. इसे बनाने के लिए बहुत ज़्यादा सामग्री की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ चावल, काजू और किशमिश से इसे तैयार किया जा सकता है. तो, चलिए जानते हैं कैसे बनाएं काजू किशमिश पुलाव रेसिपी?

सामग्री: आधा कप चावल, काजू के 10-15 टुकड़े, किशमिश 10 से 15, इलायची पाउडर, लौंग, काली मिर्च पाउडर, जीरा आधा चम्मच, एक लाल मिर्च, 2 चम्मच घी, नमक स्वाद अनुसार

विधि- सबसे पहले आधा कप चावल लेंगे और उसे धोकर कुकर में पका लेंगे. जब चावल पक जाए तब कुकर का ढक्कन हटाएं और एक बड़े बर्तन में चावल निकालें. अब गैस पर एक कड़ाही रखें. जब गैस गर्म हो जाए तब उसमें 2 चम्मच घी डालें. अब घी में लाल मिर्च, 2 लौंग, आधा चम्मच जीरा से तड़का दें. जब ये हल्के सुनहरे हो जाएं तब इसमें काजू के 10-15 टुकड़े, किशमिश 10 से 15 डालें. इन्हें सुनहरा होने तक भूनें. जब काजू और किशमिश सुनहरा हो जाए तब इसमें पके हुए चावल मिक्स करें. ध्यान रखें चावल का दाना अलग अलग होने चाहिए. अब इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें आधा चम्मच इलायची पाउडर, आध चम्मच काली मिर्च पाउडर और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं. इन सबको आपस में अच्छे से मिलाएं. आपका काजू किशमिश पुलाव तैयार है।इसे गर्म गर्म सर्व करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-