नई दिल्ली. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से होने वाला. इस सीरीज के लिए शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में केएल राहुल को भी मौका मिला है. राहुल हाल ही में खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे. जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे. अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया ने मौका दिया है. नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-