वाशिंगटन. अमेरिकी सरकार ने देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को चार्टर्ड विमान से वापस भारत भेज दिया है. इस ऑपरेशन में अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने भारत सरकार का सहयोग लिया. एक विशेष विमान के जरिए इन सभी प्रवासियों को उनके देश वापस भेजा गया.
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार, यह विमान 22 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना हुआ था. विभाग ने कहा कि जिन भारतीय नागरिकों के पास अमेरिका में रहने का कोई कानूनी आधार नहीं था, उन्हें देश से निकाल दिया गया है.
अमेरिकी गृह सुरक्षा उप मंत्री क्रिस्टी ए. कैनेगैलो ने कहा, जिन भारतीय नागरिकों के पास अमेरिका में रहने का कोई कानूनी आधार नहीं है, उन्हें तुरंत वापस भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि गृह सुरक्षा विभाग अमेरिकी आव्रजन कानूनों को लागू करना जारी रखेगा तथा अवैध रूप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा.
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उन्होंने 1,60,000 से अधिक व्यक्तियों को वापस भेजा है. इनमें भारत सहित 145 से अधिक देशों के नागरिक शामिल हैं. विभाग ने पिछले वर्ष कई देशों से लोगों को निकाला है जिनमें कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, चीन और भारत शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-