नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के साथ 31 एमक्यू-9बी ड्रोन (प्रीडेटर ड्रोन) खरीदने का डील साइन कर लिया है। इसपर 32 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 31 एमक्यू-9बी अधिक ऊंचाई पर लंबे समय तक उडऩे वाला ड्रोन है। जनरल एटॉमिक्स कंपनी के इस ड्रोन की ताकत इतनी अधिक है कि चीन और पाकिस्तान की परेशानी बढऩी तय है।
एक महीने से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उनकी बातचीत राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई थी। डील के अनुसार जनरल एटॉमिक्स कंपनी ड्रोन के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल के लिए भारत में केंद्र खोलेगी।
एमक्यू-9बी बेहद ताकतवर ड्रोन है। इसका इस्तेमाल निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और हमला करने में होता है। एमक्यू-9बी से भारत की सेनाओं की निगरानी की क्षमता बढ़ेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार डील के तहत ड्रोन लेने की कुल लागत 34,500 करोड़ तक पहुंच सकती है।
अमेरिका से एमक्यू-9बी ड्रोन खरीद को पिछले सप्ताह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने मंजूरी दे दी थी। 15 ड्रोन नौसेना और 8-8 ड्रोन वायु सेना व थलसेना को मिलेंगे। इन ड्रोन को चेन्नई के निकट आईएनएस राजाली, गुजरात में पोरबंदर, उत्तर प्रदेश में सरसावा और गोरखपुर में तैनात किया जा सकता है।
क्यों खास है एमक्यू-9बी ड्रोन
एमक्यू-9बी प्रीडेटर की सबसे बड़ी खासियत बिना आवाज किए काम करने की है। यह जमीन से 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसके बाद भी टारगेट को इसकी भनक नहीं लगती। देखने पर ही ड्रोन के होने का पता चलता है।
यह ड्रोन 50 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 442 किमी प्रति घंटा है। अगर किसी ड्रोन या विमान को बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ाया जाए तो वह भारत की सीमा में रहते हुए भी पाकिस्तान या चीन तक देख पाएगा। एमक्यू-9बी से यह काम बहुत अच्छी तरह लिया जा सकता है। इससे सीमा क्षेत्र की बेहतर निगरानी होगी।
एमक्यू-9बी निगरानी और जासूसी के साथ हमला करने के भी काम आता है। इसे हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों से लैस किया जा सकता है। एमक्यू-9बी ड्रोन 4 मिसाइलों और लगभग 450 केजी के बम सहित लगभग 1,700 किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसका रेंज 3218 किलोमीटर है। यह ड्रोन लगातार 35 घंटे तक उड़ सकता है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
अमेरिका से भारत ने 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे, बढ़ेगी चीन-पाक की टेंशन, यह है इसकी ताकत
प्रेषित समय :14:54:35 PM / Tue, Oct 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर