चंडीगढ़. पंजाब में विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्मा गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान वालंटियर मीटिंग के लिए चब्बेवाल पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपए प्रतिमाह देने को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
दरअसल, सीएम वालंटियर को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थी और कुछ युवा कुर्सियों पर बैठे हुए थे. इस दौरान सीएम ने युवाओं को कहा कि वह अपनी कुर्सी छोड़ दे. इन्हें 1100 रुपए मिलने लग जाने हैं बाद में इनसे ही हमें लेने पड़ेगे. मेरा अगला लक्ष्य यही है.
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जैसे जीरो बिजली बिल तरह स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए मिले. इसके लिए वह तैयारी में लगे है. जैसे ही बजट का इंतजाम होगा. उसका ऐलान कर देंगे. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते थे कि चुनाव से पहले स्कीम शुरू कर दे, और बाद में इसे बंद कर दें. वहीं, उन्होंने कहा कि आप इशान चब्बेवाल को जीता दो, बाकि मेरी जिम्मेदारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-