मुंबई. अगर आप दिवाली या छठ पूजा पर घर जाने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपको परेशानी उठानी पड़े. त्योहारों की वजह से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन अब लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया.
सेंट्रल रेलवे ने रविवार से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया. रेलवे के इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को कंट्रोल करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी जरूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
सेंट्रल रेलवे ने कहा कि आज से लेकर 8 नवंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध दिवाली और छठ पूजा में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लगाया गया. यह प्रतिबंध अस्थायी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-