अमेरिका प्रेसीडेंट चुनाव : वैंकूवर, वाशिंगटन में फूंक दिए गए बैलेट बॉक्स

अमेरिका प्रेसीडेंट चुनाव : वैंकूवर, वाशिंगटन में फूंक दिए गए बैलेट बॉक्स

प्रेषित समय :14:46:52 PM / Tue, Oct 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को अधिकांश राज्यों में मतदान शुरू हो गया. इसके साथ ही वाशिंगटन के वैंकूवर और ओरेगन के पोर्टलैंड से बैलेट ड्रॉप बॉक्स में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें दमकलकर्मियों को बैलेट ड्रॉप बॉक्स में लगी आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. जले हुए बैलेट ड्रॉप बॉक्स की तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की गईं हैं.
 
एक बॉक्स में मिला विस्फोटक

रिपोर्ट के अनुसार आग लगाए जाने से सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए. वाशिंगटन और ओरेगन राज्य के अधिकारी घटनाओं की जांच कर रहे हैं. ये घटनाएं सोमवार सुबह हुईं. पोर्टलैंड में अग्निशमन कर्मियों ने बैलट ड्रॉप बॉक्स में लगी आग को बुझाया. एक बॉक्स में विस्फोटक रखा गया था. मतपेटी के अंदर अग्नि शमन यंत्र होने से विस्फोटक से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. यह घटना मुल्टनोमा काउंटी में घटी. यहां के चुनाव निदेशक टिम स्कॉट ने कहा कि तीन मतपत्र को नुकसान हुआ है. जिन मतदाताओं के वोट बर्बाद हुए हैं उन्हें फिर से मतदान का मौका मिलेगा.
वैंकूवर में जिस बैलेट बॉक्स में आग लगाई गई उससे धुआं निकलता हुआ दिखा. इस बैलेट बॉक्स में लगे अग्नि शमन यंत्र ने काम नहीं किया. क्लार्क काउंटी के ऑडिटर ग्रेग किमसे ने बताया कि आग लगने से सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-