एयर इंडिया के 32 विमानों को फिर से बम से उड़ाने की मिली धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप

एयर इंडिया के 32 विमानों को फिर से बम से उड़ाने की मिली धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप

प्रेषित समय :19:14:39 PM / Tue, Oct 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 15 दिनों के अंदर कई विमानों को ऐसी धमकी मिल चुकी है. एक बार फिर एयर इंडिया के 32 विमानों में बम होने की सूचना मिली, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट प्रशासन सभी विमानों की जांच पड़ताल कर रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी फ्लाइट में बम नहीं मिला.

आपको बता दें कि भारतीय विमानन कंपनियों के करीब 350 विमानों को अब तक बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिल चुकी है. सोशल मीडिया के जरिये अधिकांश धमकियां मिली हैं. इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर 32 फ्लाइट्स में बम होने की खबर आई है. ये विमान एयर इंडिया के हैं. इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बल अलर्ट हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-