मुंबई. धनतेरस के दिन आज यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक संभला. दिनभर के कारोबार के बाद यह 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक संभला. यह 127 अंक की तेजी के साथ 24,466 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही. वहीं एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया, जबकि, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल ने बाजार को नीचे खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.77त्न की बढ़त रही. वहीं कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत चढ़ा और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
28 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.65 प्रतिशत चढ़कर 42,387 पर और S&P 500 0.27 प्रतिशत चढ़कर 5,823 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.26 प्रतिशत चढ़कर 18,567 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 28 अक्टूबर को 3,228.08 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 1,400.85 करोड़ के शेयर खरीदे.
कल भी बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 186 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट थी. एनएसई के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए थे. सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-