जापान में फिर भूकंप के लग जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता

जापान में फिर भूकंप के लग जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता

प्रेषित समय :16:02:10 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भूकंप के मामलों में दुनियाभर में ही तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आते हैं और वो भी एक से ज़्यादा. कुछ देशों में तो अक्सर ही भूकंप आते हैं और इन देशों में जापान का नाम भी एक है.

आज, बुधवार, 30 अक्टूबर को जापान में एक बार फिर भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7. यह भूकंप सकाई से 2 किलोमीटर वेस्ट में आया भारतीय समयानुसार जापान में आज आए इस भूकंप का समय सुबह 11 बजकर 44 मिनट रहा. जापान की जियोफिजि़क्स एजेंसी ने भी आज आए इस भूकंप की पुष्टि की. जापान में आज आए भूकंप की गहराई 74.8 किलोमीटर रही.

नहीं हुआ कोई नुकसान

इस भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया. हालांकि इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-