जम्मू-कश्मीर के डोडा में महसूस हुए भूकंप के झटके, 29 घंटों में दूसरी बार कांपी धरती

जम्मू-कश्मीर के डोडा में महसूस हुए भूकंप के झटके, 29 घंटों में दूसरी बार कांपी धरती

प्रेषित समय :14:33:46 PM / Sun, Oct 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डोडा. जम्मू-कश्मीर के डोडा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले 29 घंटों में यह दूसरी बार है, जब लोगों को झटके महसूस हुए हैं. रविवार सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटकों से डोडा दहल गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 33.00 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.94 डिग्री पूर्व में मिला है. भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है.

29 घंटों के भीतर दूसरी बार धरती डोली. इससे पहले शनिवार को डोडा में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. करीब सवा 6 बजे जम्मू कश्मीर में डोडा की चिनाबा घाटी में जोरदार झटके लगे थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, चिनाब घाटी में 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिसका केंद्र डोडा जिले का गुंडोह क्षेत्र था.

13 अक्टूबर को डोडा, हिमाचल प्रदेश और गुवाहाटी में आया था भूकंप

13 अक्टूबर को भी डोडा में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे. वहीं , इसी दिन असम के गुवाहाटी जिले में भी 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में भी दोपहर तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-