मप्र: सागर जिले के राहतगढ़ में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच जमकर चले लात और घूंसे

मप्र: सागर जिले के राहतगढ़ में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच जमकर चले लात और घूंसे

प्रेषित समय :08:59:28 AM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब ऐसे में सागर जिले के राहतगढ़ में खाद की लाइन में लगे किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते है किसानों के बीच जमकर लात घुसे चल रहे है.

बताया जा रहा है की ये मारपीट केवल खाद पहले लेने को लेकर हुई. इस मारपीट में कई किसानों को चोटें भी आई है. जानकारी के मुताबिक़ कृषि उपज मंडी में खाद का वितरण किया जा रहा था. सभी किसान लाइन में लगे हुए थे, लेकिन इसके बाद पहले खाद लेने के चक्कर में एक दुसरे के साथ ही इनका विवाद हो गया और इस विवाद के बाद मारपीट हो गई.

यहां रखी कुर्सियां भी मारपीट के दौरान टूट गई.इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने खुद किसानों को लाइन में लगवाकर टोकन के द्वारा खाद का वितरण शुरू किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-