किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

प्रेषित समय :16:35:58 PM / Wed, Oct 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने रबी की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में इजाफा किया है.
एक अधिसूचना जारी कर सरकार ने बताया कि गेहूं के लिए एमएसपी 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. वहीं, जौ का एमएसपी 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

चने पर एमएसपी 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. दाल (मसूर) पर एमएसपी 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. सरसों पर एमएसपी 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये प्रति क्विंटल की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-