सुंदरगढ़. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार की देर रात खौफनाक घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग को लेकर हुई झड़प में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे वजह प्रेम-प्रसंग थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महाराष्ट्र के घुमंतू समूह के अविनाश पवार नाम के व्यक्ति का स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया. पवार ने दो शादियां की थीं और दोनों ही शादियों से उसके बच्चे हैं.स्थानीय लोगों के साथ अविनाश का प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प शुरू हो गई.
रात करीब 11 बजे जब घुमंतू समुदाय के लोग सोए हुए थे, उसी दौरान हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अविनाश और एक अन्य महिला घायल हो गई. इसके बाद हमलावरों ने घटनास्थल से भागकर अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को बंधक बना लिया.
आदिवासी समुदाय के दो समूहों के बीच सामूहिक झड़प की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घटनास्थल पर तीन महिलाएं और दो पुरुष मृत मिले हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है.
पश्चिमी डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी ने स्थिति की निगरानी और मामले की जांच के लिए सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. पुलिस हमलावरों को पकडऩे और बंधकों को छुड़ाने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां काम के सिलसिले में आए कुछ आदिवासी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-