इस बाल संत और परिवार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिल रहीं जान से मारने की धमकियां

इस बाल संत और परिवार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिल रहीं जान से मारने की धमकियां

प्रेषित समय :17:16:07 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. बाल संत अभिनव अरोड़ा को रोज धमकियां मिल रही हैं. प्रतिदिन पांच सौ से एक हजार कॉल रोजाना आ रही हैं. यह दावा खुद अरोड़ा ने किया है. अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मेरे परिवार को घर से बाहर निकलने पर मारने की धमकी दी जा रही है. मेरी भक्ति पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. अब मैं चुप नहीं बैठूंगा.

उन्होंने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटा तो इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है. सभी के गुरु ने कभी न कभी उन्हें डांटा होगा. मुझे उन्होंने डांट दिया तो क्या हो गया. इसके बाद उन्होंने कमरे में मुझे आशीर्वाद भी दिया. मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं. संतों से मिलकर उनसे ज्ञान प्राप्त करता हूं.

दिल्ली निवासी 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा के मोबाइल पर सोमवार शाम एसएमएस भेजकर कहा गया कि अपने बेटे को सुधार लो, ये हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है, वरना गोली मार दूंगा. एसएमएस भेजने वाले ने खुद को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का बताया. दहशत में आए परिवार ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-