लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दिवाली की छुट्टी घोषित कर दी है. आदेशानुसार, अब 31 अक्टूबर के साथ एक नवंबर को भी छुट्टी रहेगी. सभी सरकारी दफ्तर और सभी माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे.
इस घोषणा को सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. वहीं, इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है, क्योंकि अब प्रदेश में 31 अक्टूबर और एक नवंबर 2 दिन की छुट्टी हो गई है. वहीं अब सरकारी काम सीधे सोमवार को कराए जा सकेंगे.
एक दिन स्कूल खुलने से हो रही थी परेशानी
बता दें कि अब से पहले प्रदेश में सिर्फ 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी थी. 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्राइमरी पाठशालाओं में नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की छुट्टी है. माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्टूबर को छुट्टी है, लेकिन एक नवंबर को स्कूल खुलने से नाराजगी थी, क्योंकि 2 नवंबर को फिर से छुट्टी थी. इस वजह से सरकारी कर्मचारी कोई प्लान नहीं बना पा रहे थे. छात्रों को एक दिन के लिए स्कूल भेजने के कारण अभिभावक भी परेशान थे. एक दिन की छुट्टी सभी कर नहीं सकते थे, इसलिए सरकार ने एक नवंबर की छुट्टी करने की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई.
अब लगातार 4 दिन की छुट्टी
बता दें कि उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक नवंबर की छुट्टी करने का ऐलान किया है. अब प्रदेशवासियों को 4 दिन की लगातार छुट्टी मिल गई. 31 अक्टूबर को गुरुवार, एक नवंबर को शुक्रवार, 2 नवंबर को शनिवार, 3 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. मुख्यमंत्री ने छुट्टी का ऐलान करते हुए कहा कि एक दिन की छुट्टी न होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती. त्योहारों का मजा भी किरकिरा होता. इसलिए सरकार ने राहत प्रदान की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-