Share Market: सेंसेक्स 426 अंक गिरा, निफ्टी में 126 अंक लुढ़का, इन शेयरों में रही अधिक गिरावट

Share Market: सेंसेक्स 426 अंक गिरा, निफ्टी में 126 अंक लुढ़का, इन शेयरों में रही अधिक गिरावट

प्रेषित समय :15:55:07 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. छोटी दीपावली के दिन आज यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स में 426 अंक की गिरावट रही और यह 79,942 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 126 अंक गिरकर 24,340 के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 शेयरों में तेजी रही.

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा के शेयरों में रही. फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 1.45 प्रतिशत गिरा, जबकि, फार्मा के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट रही

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार

रिलायंस, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो और अडाणी पोर्ट्स ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया. जबकि, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को नीचे खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.96 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं कोरिया का कोस्पी 0.92त्न और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

29 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.36 प्रतिशत गिरावट के बाद 42,233.05 पर और एसएंडपी 500 0.16 प्रतिशत बढ़कर 5,832.92 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.78 प्रतिशत बढ़कर 18,712.75 पर बंद हुआ.

एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 29 अक्टूबर को 16,057.19 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 12,823.77 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में तेजी रही थी

कल यानी धनतेरस के दिन (29 अक्टूबर) सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक संभला. दिनभर के कारोबार के बाद यह 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक संभलकर 127 अंक की तेजी के साथ 24,466 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही. वहीं एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. एनएसई का फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-