मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 13 अगस्त को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 692 अंक की गिरावट के साथ 78,956 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 208 अंक की गिरावट रही. ये 24,139 के स्तर पर बंद हुआ.
बैंक, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में ज्यादा गिरावट रही. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.30 प्रतिशत की तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 में तेजी और 38 में गिरावट है. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही.
कल बाजार में रही थी मामूली गिरावट
इससे पहले कल यानी 12 अगस्त को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 79,648 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही. ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर मार्केट में हाहाकार : एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में तेज गिरावट
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 885 अंक टूटा, निफ्टी 24750 से नीचे आया
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 पर बंद, निफ्टी भी 21 अंक चढ़ा
शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई से गिरा, सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 पर बंद, निफ्टी भी फ्लैट रहा