पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर चंद्रभान रैदास की हत्या के मामले में फरार आरोपी धनराज उर्फ मूसा ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूसा पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित रहा. पुलिस ने हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर चंद्रभान रैदास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जौहारपुर जिला बांदा यूपी अपने भांजे के साथ सोमनाथ एक्सप्रेस टे्रन से 26 अक्टूबर को जबलपुर आया था. जब वह प्लेटफार्म 6 के बाहर आटो स्टेंड के पास खड़ा था, इस दौरान चार बदमाश आए और रुपयों की मांग करने लगे. मना करने पर चंद्रभान के साथ धक्कामुक्की करते हुए चाकू निकालकर चंद्रभान पर हमला कर दिया. घायल को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों के जांच के बाद चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं फरार आरोपी धनराज उर्फ मूसा पिता डब्बू ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी को पकडऩे पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत रही.
यहां तक कि मूसा पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. इसके बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इस दौरान खबर मिली कि धनराज रांझी अपने घर जा रहा है, जिसके चलते पुलिस की टीम ने दबिश देकर धनराज को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी मूसा को पकडऩे में सिविल लाइन टीआई नेहरुसिंह खंडाते, एसआई राजेश पांडेय, विनोद दुबे, सुमित मिश्रा, एएसआई इमरान खान, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक रामप्रवेश, ओमनाथ, आरक्षक प्रकाश, राहुल, क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय ंिसह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-