पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम खैरी पाटन में संपत्ति विवाद पर पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने जवान बेटे को गोली मार दी. बेटे को गंभीर हालत में पाटन के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी पिता को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम खैरी पाटन में जमीन के बंटवारे को लेकर खिलान सिंह उम्र 57 वर्ष का छोटे बेटे भूपेन्द्र 25 वर्ष से विवाद चल रहा था. भूपेन्द्र चाहता था कि उसके हिस्से की जमीन उसको दे दी जाए. लेकिन पिता खिलान सिंह द्वारा बेटे भूपेन्द्र की हरकतों के चलते जमीन देना नहीं चाहता था. उसकी कोशिश थी कि भूपेन्द्र घर से निकल जाए. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद होता रहता था. आज सुबह खिलानसिंह शराब पीकर घर आया और बेटे भूपेन्द्र सिंह के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई, पिता व पुत्र के बीच झगड़ा होते देख परिवार के अन्य सदस्य बीच बचाव करने पहुंच गए.
इस बीच खिलान सिंह घर के अंदर से लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और भूपेन्द्र पर फायर कर दिया, गोली सीधे भूपेन्द्र के पेट में लगी और वह गिर गया. गोली चलते देख परिजनों में चीख पुकार शुरु हो गई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. जिन्होने भूपेन्द्र को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. भूपेन्द्र को तत्काल पाटन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल में डाक्टरों ने भूपेन्द्र की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद पिता खिलानसिंह को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-