रेलवे के कई अधिकारियों के सरकारी बंगलो में चोरी, लाखों रुपयों के जेवर, नगदी ले उड़े चोर

रेलवे के कई अधिकारियों के सरकारी बंगलो में चोरी, लाखों रुपयों के जेवर, नगदी ले उड़े चोर

प्रेषित समय :17:25:08 PM / Mon, Nov 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अंबाला. रहने वाले रेलवे अधिकारियों की सरकारी कोठियां चोरों के निशाने पर हैं. दिवाली पर बाहर गए चार अधिकारियों के क्वार्टरों के ताले चटकाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. हजारों रुपये के जेवरात, नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया. सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची.

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों ने भी सुराग जुटाए. पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही. पुलिस ने रेल विहार निवासी सुनील गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सतपाल ने बताया कि चोरों ने इंजीनियर विंग के चीफ कंट्रोलर अवतार सिंह, सीनियर सेक्शन ऑफिसर जनित शर्मा और एक्सईएन सुनील गुप्ता और राकेश कुमार के घर चोरी की है. जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा. शिकायतकर्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि वह 1 नवंबर को अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ गया हुआ था.

जब वह 2 नवंबर को सुबह 9 बजे वापस आया, तब उसने देखा कि उसके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है. अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमारी में रखे 10 चांदी के कड़े, 4 हजार नकदी पर हाथ साफ किया. इसके बाद जब उन्होंने आसपास के घरों को पता किया तो उसी रात चोरों ने सचिन कुमार और जनित शर्मा के क्वार्टर से भी चोरी की. सचिन कुमार शर्मा के घर से लगभग 10 हजार नकद, राकेश कुमार के घर से लगभग 25 सौ रुपये नकद एवं जनित शर्मा के घर से लगभग 20 हजार नकद और एक सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग 25 हजार चोरी कर लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-