यूपी में हादसा: तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो को मारी टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी: तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो को मारी टक्कर

प्रेषित समय :15:32:39 PM / Wed, Nov 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार 6 नवम्बर को बिलग्राम कोतवाली के हीरा रोशनपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई.

हरदोई पुलिस के अनुसार, डीसीएम चालक की तेज़ रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. डीसीएम ने टेम्पो को सामने से टक्कर मारी, जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया और कई फीट तक सड़क पर घिसटता चला गया.

इससे पहले सोमवार को भी जिले में कई सड़क हादसे हुए थे. मल्लावां क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे. वहीं, कोतवाली देहात और बघौली थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई थी.

हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसों के कारणों की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-