पलपल संवाददाता, भोपाल/बांधवगढ़. एमपी के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हाथियों की मौत कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाए जाने से हुई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया गया है. इसे खाने से ही हाथियों की मौत हुई है.
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली उत्तर प्रदेश की टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे/अनाज खाए हैं. रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. हाथियों की मौत पर कांग्रेस पहले ही राज्य सरकार व वन मंत्री रामनिवास रावत पर हमलावर है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि हाथियों को जहर दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने क्षेत्र के रिसॉर्ट संचालकों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. हाथियों की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली से आई टीम बांधवगढ़ में डेरा डाले है. टीम के सदस्य घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मृत्यु को एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन दोषियों को पकडऩा तो दूर मध्यप्रदेश सरकार अब तक हाथियों की मृत्यु के कारण को भी स्पष्ट नहीं कर सकी है. यह अत्यंत चिंता का विषय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-