यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

प्रेषित समय :10:27:08 AM / Thu, Nov 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 8 जून 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया है.

इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा में पहली शिफ्ट में पेपर-1 होगा. जिसका नाम जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड है. ऑब्जेक्टिव टाइप का यह पेपर 200 अंकों का होगा. जबकि दूसरे पेपर में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर 300 अंकों का होगा. इसके लिए तीन घंटे का समय मिलेगा. पेपर-1 दो घंटे का होगा.

ऐसे चेक करें UPSC ESE प्रीलिम्स 2025 का टाइम टेबल- 
सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
अब होम पेज पर UPSC ESE Prelims 2025 टाइम टेबल का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
अब एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर परीक्षा का शेड्यूल चेक किया जा सकता है
अब इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड/प्रिंट आउट करके करके रख लें भविष्य में आने वाली जरूरतों के लिए
एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवार विवरण देख सकते हैं

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-