पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने परीक्षा विभाग के चपरासी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. चपरासी राजेन्द्र प्रसाद उक्त रिश्वत बीकाम की डिग्री निकलवाने के एवज में ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बल्देवबाग चेरीताल क्षेत्र निवासी तनुजा सिंह ने वर्ष 2017 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबद्ध केशरवानी कालेज से बीकाम किया था. जिसकी डिग्री निकलवाने के लिए तनुजा सिंह ने अपने भाई यश बेन पटेरिया के साथ जाकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में आवेदन दिया. जहां पर परीक्षा विभाग के भृत्य राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष ने डिग्री निकलवाने के एवज में 1500 रुपए रिश्वत की मांग की. यश बेन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की और आज विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने गार्डन में भृत्य राजेन्द्र प्रसाद को रिश्वत की राशि दी. तभी लोकायुक्त डीएसपी श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईकेए एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर भृत्य राजेन्द्र प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ लिया. भृत्य के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर विश्वविद्यालय परिसर में आग की तरह फैल गई. जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल
MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट
पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां