नई दिल्ली. राजधानी की तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मामलों को दुर्घटनावश होने की बात कही है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली घटना नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास की है. बृहस्पतिवार को पुलिस को नांगलोई रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली.
सूचना मिलते ही सराय रोहिल्ला रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रैक पर 35 साल के युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था. मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान करने में जुटी है.
इससे पहले पांच नवंबर को पुलिस को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को 40 साल के युवक का क्षत विक्षत शव मिला. उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.
वहीं तीसरी घटना 5 नवंबर की दोपहर की है. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पुलिस को प्लेटफार्म नंबर तीन चार के बीच में एक युवक के ट्रेन के चपेट में आने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को ट्रैक पर युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाले युवक की उम्र करीब 25 साल है. उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है.