भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने 6वां वेतनमान प्राप्त कर रहे लगभग 40 हजार और निगम-मंडल के 1 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि कर दी है. वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. 6वां वेतनमान प्राप्त करने वाले नियमित कर्मचारियों का डीए 9 प्रतिशत वृद्धि के साथ 239 प्रतिशत हो गया है, जबकि निगम-मंडल के कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो बढ़कर 302 प्रतिशत हो गया है.
इन कर्मचारियों को डीए में वृद्धि का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया गया है. डीए का नगद लाभ अक्टूबर के वेतन से दिया जा रहा है. जबकि जनवरी से 30 सितंबर का एरियर 4 समान किस्तों में दिसंबर 2024, जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 में दिया जाएगा.
राज्य सरकार ने 7वां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का 4त्न डीए 28 अक्टूबर को बढ़ाया है. इसी तारतम्य में प्रदेश के उन 40 हजार कर्मचारियों के डीए में भी वृद्धि की गई है, जिन्हें अब तक 6वां वेतनमान ही दिया जा रहा है. इन कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 230 प्रतिशत डीए दिया जा रहा था, जो 9 प्रतिशत बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है. 1 जनवरी से 30 सितंबर 2024 के बीच रिटायर या मृत कर्मचारियों के आश्रित नामांकित सदस्य को एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.
निगम-मंडल के कर्मचारियों को अब 302% डीए
चौथा और पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे निगम और मंडल में कार्यरत करीब 1 लाख कर्मचारियों के डीए में भी 1 जनवरी 2024 से वृद्धि की गई है. पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए 11 प्रतिशत बढ़कर 291 प्रतिशत से 302 प्रतिशत हो गया है. ऐसे ही चौथा वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए 40 प्रतिशत बढ़कर 1385 प्रतिशत हो गया है. इन कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 1345 प्रतिशत डीए दिया जा रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-