रियलिटी शो 'दादागिरी 2' जीतने वाले टेलीविजन अभिनेता नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 35 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला से मशहूर हुए नितिन चौहान ने आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि के लिए हर एंगल से जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले नितिन चौहान को 'दादागिरी 2' जीतने के बाद लोकप्रियता मिली. जिसके बाद उन्होंने एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5' और 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' सहित कई अन्य शो में काम किया. नितिन आखिरी बार टेलीविजन पर 2022 में सब टीवी के शो 'तेरा यार हूं मैं' में नजर आये थे.
नितिन चौहान के साथ काम कर चुकीं विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि नितिन की मौत कथित तौर पर आत्महत्या से हुई है. फ़िलहाल अभिनेता के कथित आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-