जबलपुर: पाटन सब-जेल से रस्सी-सीढ़ी की मदद से दो कैदी फुर्र,15 फीट ऊंची दीवार लांघने में हुए घायल, फिर ऐसे पकड़ाए

जबलपुर: पाटन सब-जेल से रस्सी-सीढ़ी की मदद से दो कैदी फुर्र

प्रेषित समय :17:38:39 PM / Fri, Nov 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पाटन उप जेल से शुक्रवार 8 नवम्बर की सुबह दो कैदी फरार हो गए. जानकारी लगते ही जेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों की मदद के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के पीछे सीढिय़ां लगा कर रस्सी फेंकी थी. रस्सी की मदद से दोनों कैदी दीवार के ऊपर चढ़ गए थे. लेकिन ऐन वक्त पर सीढ़ी नीचे गिर गई.

जेल के पीछे की 15 फीट ऊंची दीवार को पार करते समय दोनों कैदियों के पैर और कमर में चोट लग गई थी. दोनों कैदी खेत में लंगड़ाते हुए भाग रहे थे. सूचना मिलते ही जेलर हेमेन्द्र बागरी मौके पर पहुंचे और दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर दूर ग्राम वनवार से पकड़ लिया. पीछा करने के दौरान जेलर के पैर में भी चोट आई है.

जानकारी के मुताबिक पाटन, कटरा निवासी शेख शहादत और कटंगी, कूड़न मोहल्ला का रहने वाला कृष्णा यादव दोनों ही विचाराधीन कैदी हैं. दोनों करीब पांच माह से पाटन उप जेल में बंद है. शेख शहादत रेप का आरोपी है. जबकि कृष्णा अवैध शराब बेचने के मामले में बंद है. जेलर के मुताबिक घटना की जानकारी जेल मुख्यालय भोपाल, केंद्रीय जेल जबलपुर और कोर्ट की दी गई है.

जेल के अंदर चल रहा है काम

पाटन उप जेल में इस समय पुताई और साफ-सफाई का काम भी चल रहा है. जिसके चलते बाहर से मिस्त्री और मजदूर भी रोजाना आ रहे है. आशंका जताई जा रही है कि संभवत: दोनों ही कैदियों ने इसी दौरान किसी बाहरी व्यक्ति के साथ मिलकर जेल से भागने का प्लान बनाया होगा. फिलहाल दोनों कैदियों का जेल में इलाज करवाया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर भी पाटन उप जेल पहुंचे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-