सागर. जिला योजना समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सह सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सड़कों के विस्तार को गंभीरता से लिया. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहुप्रतीक्षित सागर बाईपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही जल्द कार्य शुरू करें.
श्री शुक्ला ने 2100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सागर-दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने इसके लिए भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. सागर-भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर, विदिशा, रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए, ताकि सागर के चारों ओर फोरलेन नेटवर्क का जाल बिछ सके. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह, निर्मला सप्रे, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री समेत अन्य उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-