गुजरात : नवसारी में गोदाम में रसायन रिसाव से लगी आग, तीन श्रमिकों की मौत, तीन अन्य घायल

गुजरात : नवसारी में गोदाम में रसायन रिसाव से लगी आग, तीन श्रमिकों की मौत, तीन अन्य घायल

प्रेषित समय :15:08:47 PM / Sat, Nov 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर
अहमदाबाद. गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार 9 नवम्बर की सुबह एक गोदाम में रसायन रिसाव के कारण लगी आग में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बीवी गोहिल ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे आग लगी। उस वक्त श्रमिक बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव में एक गोदाम में ट्रक से रसायन युक्त बैरल उतार रहे थे.

उन्होंने बताया कि आग लगने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोहिल ने बताया कि आसपास के तालुका से पांच दमकल गाडिय़ों को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया.

मामलातदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक में रखे एक बैरल से रसायन लीक हो गया, जिससे आग लग गई। सबसे पहले ट्रक में आग लगी और आग पूरे गोदाम में फैल गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक अभी भी लापता है। गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-