गोधरा (गुजरात). कनाडा के टोरंटो में टेस्ला कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से गुजरात के 4 छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खंभे से टकराने के बाद ऑटोमेटिक कार का सिस्टम लॉक हो गया था, जिससे पीड़ितों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. इसी दौरान कार की बैटरी में भी धमाका हो गया और 4 लोगों की जान चली गई.
मृतकों में गोधरा निवासी गोहिल परिवार के दो बच्चे (बहन-भाई) और बोरसद-आणंद के दो लड़के शामिल हैं. अहमदाबाद की झलक पटेल को राहगीरों ने बचा लिया. जय सिसोदिया पूर्व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह परमार का भांजा है. पिता कॉलेज में प्रोफेसर हैं.
ऑटोमोबाइल में ही नंबर-1 आने पर पार्टी करने गए थे
आरंभिक जानकारी के अनुसार नीलराज गोहिल के मोटर डिजाइन के एग्जाम में नंबर-वन आने पर दोस्तों के साथ पार्टी रखी गई थी. भाई-बहन और तीनों दोस्त टेस्ला कार से टोरंटों के एक होटल पहुंचे थे. रात को पार्टी के बाद सभी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. कनाडा सरकार ने परिजनों को शव सौपने के लिए डीएनए सैंपल ले लिए हैं.
जयराजसिंह नए आने वालों की मदद करता
कनाडाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना रात के 12 बजे डाउनटाउन टोरंटो में चेरी स्ट्रीट के पास लेक शोर बुलेवार्ड पर हुई. जयराज सिंह बोरसद क्षेत्र का एक होनहार युवक था. कनाडा में पढ़ाई या नौकरी के लिए आने वाले भारतीयों की जरूरी मदद के लिए तत्पर रहता था.
बेटी कनाडा में थी, बेटा 9 महीने पहले ही गया था
पंचमहाल जिले के गोधरा में स्थित मंगलमूर्ति सोसायटी निवासी संजय सिंह गोहिल जिला बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उनकी बेटी केतुबा गोहिल 5 साल पहले कनाडा गईं थीं. वह पढ़ाई के बाद वहां बतौर लैब टेक्नीशियन काम कर रही थीं. वहीं, बेटा नीलराज 9 महीने पहले ही कनाडा पहुंचा था. केतुबा, नीलराज और इनके तीनों दोस्त जय सिसोदिया, दिग्विजय पटेल और झलक पटेल आसपास ही ब्रेम्टनन शहर में रहते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-