कोलकाता: पश्चिम बंगाल से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. कोलकाता के हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही शालीमार ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे हुई. 3 बोगियां प्रभावित हुई हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है.
ट्रेन नंबर 22850 शालीमार मेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन है. रेलवे को तरफ से बताया गया है कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नालपुर स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं. एक पार्सल बोगी और दो यात्री बोगी पटरी से उतर गईं.
तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. अब तक की जानकारी के मुताबिक, 4 बोगियां पटरी से उतरी हैं। गनीमत है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन हावड़ा के करीब नालपुर से गुजर रही थी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-