अजब दहेज की गजब कहानी! पत्नी के परिवार ने बिना मांगे दे दिया दहेज, तो पति पहुंच गया अदालत?

अजब दहेज की गजब कहानी! पत्नी के परिवार ने बिना मांगे दे दिया दहेज, तो पति पहुंच गया अदालत?

प्रेषित समय :22:10:21 PM / Sat, Nov 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
दिल्ली में अजब दहेज की गजब कहानी सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के परिवार के खिलाफ दहेज के आरोप में क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग कर दी, जिसमें पति का आरोप था कि उसे बिना कोई मांग किए दहेज दिया गया, अलबत्ता.... दिल्ली की एक अदालत ने उसकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि- इस मामले में कोई अपराध नहीं बनता.
खबरों की मानें तो.... कहानी यह है कि पति ने अपने पत्नी के परिवार और भाई के खिलाफ दहेज का आरोप लगाया था और कहा था कि- यह दहेज बिना किसी मांग के उसे दिया गया.
हालांकि.... अदालत में यह बताया गया कि- पति पर पत्नी के परिवार की तरफ से पहले ही क्रूरता का मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में एडिशनल सेशन जज नवजीत बुधिराजा का कहना था कि- दहेज के मामले में कोई सुबूत नहीं मिले हैं, इसीलिए पति की याचिका का कोई मतलब नहीं, यह खारिज की जाती है.
यही नहीं, अदालत ने आदेश में यह भी कहा कि- जब तक दोनों पक्षों द्वारा सबूत पेश नहीं किए जाते, यह तय करना मुश्किल है कि दहेज की मांग की गई थी या नहीं.
उल्लेखनीय है कि.... याचिका देने वाले पति का यह कहना था कि- उसने कभी दहेज की मांग नहीं की और फिर भी उसके खाते में 25,000 रुपए और 46,500 रुपए जमा किए गए थे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-