पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल में अब सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीज के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गार्ड को हटाते हुए कंपनी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
बताया गया है कि एक युवक जिला अस्पताल इलाज के लिए आया था. इस दौरान वार्ड के बाहर भीड़ एकत्र हो गई, जिसे देखते हुए सुरक्षा गार्ड पहुंच गया और लोगों को हटाने लगा. तभी एक युवक शराब पीकर हंगामा करने लगा, जब वह नहीं हटा तो गार्ड ने मारपीट कर दी. मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बात की खबर जब जिला अस्पताल के अधिकारियों को लगी तो उन्होने आउस सोर्स कंपनी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया वहीं मारपीट करने वाले गार्ड को भी हटा दिया. अधिकारियों का कहना है कि शराब पीकर व्यक्ति इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. नशे में धुत्त होने के कारण वह जमीन पर बैठ गया. जिसे देखकर भीड़ एकत्र हो गई. सुरक्षा कर्मी ने व्यक्ति को बार-बार हटने के लिए कहा जब वह नहीं हटा तो गुस्से में आकर गार्ड ने मरीज के साथ मारपीट कर दी. मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-