इसलिए बिहार का उपचुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया!

इसलिए बिहार का उपचुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया!

प्रेषित समय :21:30:07 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
बिहार में 13 नवंबर 2024 को चार सीटों- रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी पर उपचुनाव होने जा रहा है और उपचुनाव के प्रचार का शोर भी थम गया है.
इस उपचुनाव को टालने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की ओर से दाखिल की गई याचिका में बिहार में छठ पूजा का हवाला देते हुए बिहार में भी उपचुनाव की तारीख को 13 से बढ़कर 20 नवंबर 2024 किए जाने की मांग की गई थी, जन सुराज पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में उपचुनावों की तारीख आगे नहीं बढ़ाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी, लेकिन.... सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उपचुनाव को टालने वाली याचिका को खारिज कर दिया.
खबरों की मानें तो.... न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि- निर्धारित उपचुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए बहुत देरी हो चुकी है, यह नीतिगत मुद्दा है, अदालतों को ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, यही नहीं, यह भी कहा गया कि- बिहार उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं हो गई हैं.
इसके अलावा पीठ ने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि- अन्य राजनीतिक दलों को कोई समस्या नहीं है, केवल आपको समस्या है, आप एक नए राजनीतिक दल हैं, आपको इन जिग-जैग को जानने की जरूरत है.
इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी का कहना था कि- बिहार में छठ पूजा जितना महत्वपूर्ण कोई अन्य त्योहार नहीं है, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में चुनाव की तारीखें धार्मिक आयोजनों के आधार पर चुनाव आयोग द्वारा आगे बढ़ा दी गईं, जबकि बिहार चुनावों में छठ पूजा त्योहार के बावजूद इसी तरह का व्यवहार नहीं देखा गया!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-