तमिलनाडु में भारी बारिश का IMD का अलर्ट, चेन्नई में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद

तमिलनाडु में भारी बारिश का IMD का अलर्ट, चेन्नई में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद

प्रेषित समय :11:19:56 AM / Tue, Nov 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली.  भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज यानी मंगलवार को चेन्नई में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस संभावित बारिश को देखते हुए चेन्नई में आज सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. आईएमडी के अनुसार, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और कुड्डालोर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस बारिश के मद्देनजर जिला कलेक्टर रश्मि सिद्धार्थ ज़गड़े ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.

दरअसल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 नवम्बर को 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 13 नवम्बर को 17 जिलों, 14 नवम्बर को 27 जिलों और 15 नवम्बर को 25 जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, चेन्नई और इसके आस-पास के जिले जैसे कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (24 घंटों में 6 से 12 सेंटीमीटर) हो सकती है. यह बारिश एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण हो रही है, जो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन गया है और अगले दो दिनों में तमिलनाडु और श्रीलंका की ओर बढ़ सकता है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मायिलादुतुराई, नागापट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, पुडुचेर्री, रामनाथपुरम, विलुपुरम, पुडुकोट्टाई जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी बारिश होने की संभावना है. फिलहाल  चेन्नई समेत अन्य जिलों में बारिश को लाकर बदल छाये हुए हैं. आशंका जाहिर की जा रही है.  चेन्नई समेत आस-पास के जिलों में आज कभी भी बारिश हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-