पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित सिंगोड़ी के समीप खकरा चौरई गांव में दो महिलाओं पर भेडि़ए ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे खेत में काम कर रही थी. दोनों महिलाओं ने आधा घंटे तक भेडिय़ा से जूझती रही और फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इस दौरान महिलाओं के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. सीएम मोहन यादव ने आज महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना. इसके साथ ही एयर एम्बुलेंस भेजकर भोपाल में इलाज कराएगें.
मुख्यमंत्री श्री यादव ने घायल महिला फजलो बाई डेहरिया से तबियत पूछी तो उन्होने कहा कि तबीयत ठीक नहीं हैं. इतना सुनते ही सीएम ने कहा कि मैंने कलेक्टर से कहा है, अभी कलेक्टर आपसे मिलने आएंगे. एसपी-कलेक्टर डॉक्टर से भी बात करेंगे. वहां पर आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो हम आपको भोपाल बुलाएंगे ताकि आपका अच्छा इलाज हो जाए. उनकी पीड़ा देखकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे बहुत बहादुर महिला हैं. आप पर मध्य प्रदेश को गर्व होना चाहिए, आप प्रदेश की शान हैं.
यदि जरूरत लगेगी तो हम आपको एयर एंबुलेंस से बुलाएंगे और भोपाल में ओर अच्छा इलाज कराएंगे. आप किसी तरह की चिंता मत करो. यह बहुत बढिय़ा काम है. आपने अपनी वीरता का परिचय अच्छे ढंग से दिया.
गौरतलब है कि फसल कि रखवाली के दौरान शुक्रवार सुबह अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई उम्र 65 वर्ष व दुर्गाबाई 55 वर्ष सो रही थीं. तभी भुजलों पर भेडि़ए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया. चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई भुजलो को बचाने पहुंची. भेडि़ए ने उनके हाथए सिर पर चोट पहुंचाई. आधे घंटे तक महिलाओं व भेडि़ए के बीच संघर्ष चलता रहा. इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेडि़ए की जान ले ली. खबर मिलते ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल महिला की कुशलक्षेम पूछी. परिजनों से चर्चा करते हुए डाक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-