MP: छिंदवाड़ा के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था..!

MP: छिंदवाड़ा के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था..!

प्रेषित समय :19:35:10 PM / Tue, Aug 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा जिले में रहने वाले युवक की  (मिदनापुर) पश्चिम बंगाल धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक  सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद गर्लफे्रंड से मिलने के लिए गया था. जहां पर युवती के घर वालों ने युवक की हत्या कर दी. छिंदवाड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल पहुंची और शव को बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

सूत्रों के अनुसार ग्राम गुरैया जिला छिंदवाड़ा निवासी गजेंद्र चौधरी की मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, यहां तक कि गजेन्द्र ने युवती से मिलने का वादा किया. 8 अगस्त को गजेंद्र चौधरी एक निजी टैक्सी बुक की और ड्राइवर अनिकेत के साथ सड़क मार्ग से मिदनापुर पहुंच गया. जहां पर गजेन्द्र की गर्लफें्रड देविका से मुलाकात हो गई, दोनों समुद्र किनारे  घूमते रहे. इसके बाद गजेन्द्र अपनी कार से देविका को छोडऩे के लिए घर के पास पहुंचा तभी युवती के परिजनों ने देखा तो आगबबूला हो गए. परिवार के सदस्यों ने मिलकर गजेन्द्र को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वाहन चालक अनिकेत किसी तरह गजेन्द्र को बचाकर कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुआ, लेकिन कुछ दूर पहुंचने पर गजेन्द्र की मौत हो गई. घबराए वाहन चालक अनिकेत ने गजेंद्र का शव समुद्र के पास ही झाडिय़ों के बीच फेंका और छिंदवाड़ा आ गया. इधर गजेन्द्र के घर न लौटने से परिजन चिंतित रहे, उन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने गुम इंसान का मामला कायम कर जांच शुरु कर दी थी. इस बीच छिंदवाड़ा पहुंचे वाहन चालक अनिकेत ने घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस की एक टीम मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) पहुंच गई और अनिकेत की निशानदेही पर समुद्र के किनारे झाडिय़ों के बीच से गजेन्द्र का शव बरामद कर लिया, पुलिस का कहना था कि गजेन्द्र का शव बुरी तरह गल चुका था, उसके कपड़े व घड़ी से पहचान की गई. इसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस की टीम मिदनापुर पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई. इधर गजेन्द्र की बहन व मां ने वाहन चालक अनिकेत पर ही संदेह व्यक्त किया है. उनका कहना है कि अनिकेत के मोबाइल फोन में देविका व उसके पिता का नम्बर मिला है, हो सकता है कि अनिकेत पहले से देविका को जानता हो. हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!

एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या

एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!

राजस्थान : अंतिम संस्कार करके एमपी लौट रहा था परिवार, रास्ते में ट्रक में जा घुसी कार, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...