झारखंड चुनाव का पहला चरण: 43 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

झारखंड चुनाव का पहला चरण: 43 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

प्रेषित समय :08:29:03 AM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान आज से शुरू हो गया है.  इस चरण में राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. झारखंड में मतदान  से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

राज्य में 950 मतदान केंद्रों पर मतदाता शाम चार बजे तक वोट डाल पाएंगे. बता दें कि इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान आज यानी 13 नवंबर तो दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की कुल 43 सीटों के लिए कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बता दें कि पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 220 में मतदान शुरू हो गया है. ईवीएम खराब होने के कारण यहां मतदान शुरू नहीं हो सका था. वहीं पूर्व विधायक और चक्रधरपुर के भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण सामड ने मतदान केंद्र संख्या 219 में पर मतदान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-