झारखंड: खनन घोटाले की जांच में तेजी, कोलकाता, पटना सहित 16 ठिकानों पर CBI की दबिश

झारखंड: खनन घोटाले की जांच में तेजी, कोलकाता, पटना सहित 16 ठिकानों पर CBI की दबिश

प्रेषित समय :17:22:31 PM / Tue, Nov 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने झारखंड के निम्बू पहाड़ में अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. अधिकारी के मुताबिक छापेमारी झारखंड के कुछ ठिकानों के साथ-साथ कोलकाता और पटना में भी की गई है.

झारखंड से जुड़े नींबू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन घोटाले की जांच में तेजी आने के संकेत हैं. खबरों के मुताबिक एक साथ 16 ठिकानों पर CBI अधिकारियों ने छापेमारी की है. झारखंड के अलावा कोलकाता और पटना में भी तलाशी लिए जाने की खबर है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा भी जांच के दायरे में हैं.

झारखंड, बंगाल और बिहार के ठिकानों पर तलाशी

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान ने झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार के कई ठिकानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि इसने झारखंड के साहिबगंज में 11 जगहों पर तलाशी ली गई. रांची में तीन जगहों और पटना और कोलकाता में एक-एक स्थान पर संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली गई.

हाईकोर्ट के आदेश पर जांच, लाखों की नकदी और सोना-चांदी भी जब्त

जांच अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं. गौरतलब है कि नींबू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन घोटाले से जुड़े मुकदमे की सुनवाई के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर 23 नवंबर, 2023 को मामला दर्ज किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-