- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* वैकुण्ठ चतुर्दशी - बृहस्पतिवार, 14 नवम्बर 2024
* वैकुण्ठ चतुर्दशी निशिता काल - 11:51 पीएम से 12:43 एएम, 15 नवम्बर 2024
* देव दीपावली - शुक्रवार, 15 नवम्बर 2024
* चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 14 नवम्बर 2024 को 09:43 एएम बजे
* चतुर्दशी तिथि समाप्त - 15 नवम्बर 2024 को 06:19 एएम बजे
* यह ऐसा शुभ दिन है, जब भगवान भोलेनाथ तथा श्रीविष्णु देव, दोनों की पूजा की जाती है.
* इसी दिन भगवान भोलेनाथ ने श्रीविष्णु देव को सुदर्शन चक्र प्रदान किया था, इसलिए इस अवसर पर श्रीविष्णु देव की आराधना से सुदर्शन चक्र सुरक्षा प्राप्त होती है.
* जब दुष्ट शत्रु अति पर आ जाता है तो सुदर्शन चक्र उसका संहार करता है.
* धर्मग्रथों के अनुसार...एक समय नारद ऋषि ने भगवान श्रीविष्णु से सरल भक्ति से मुक्ति प्राप्त करने का मार्ग पूछा.
* श्री विष्णु देव ने कहा कि... हे नारद! कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को जो श्रद्धालु व्रत का पालन करते हैं और श्रद्धा-भक्ति से मेरी पूजा-अर्चना करते हैं उनके लिए स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं.
* इसीलिए यह वैकुण्ठ चतुर्दशी कहलाती है.
* माना जाता है कि जो श्रद्धालु इस दिन कमल पुष्पों से भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन कर भोलेनाथ शिव की पूजा अर्चना करते हैं, वे भव-बंधनों से मुक्त होकर बैकुंठ धाम पाते हैं.
* वैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर व्रत करके तारों युक्त खुले आकाश के तले पवित्र जलाशय पर चौदह दीपक प्रज्वलित करने चाहिए.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 14 नवम्बर 2024
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना कार्तिक, पूर्णिमांत महीना कार्तिक
* वार गुरुवार, पक्ष शुक्ल, तिथि त्रयोदशी - 09:43 एएम तक, क्षय तिथि चतुर्दशी - 06:19 एएम, (15 नवम्बर 2024) तक, नक्षत्र अश्विनी - 12:33 एएम, (15 नवम्बर 2024) तक, योग सिद्धि - 11:30 एएम तक, करण तैतिल - 09:43 एएम तक, द्वितीय करण गर - 08:01 पीएम तक क्षय करण वणिज - 06:19 एएम, (15 नवम्बर 2024) तक
* सूर्य राशि तुला, चन्द्र राशि मेष
* राहुकाल 01:39 पीएम से 03:02 पीएम
शुभ समय : 14 नवम्बर 2024
* ब्रह्म मुहूर्त 05:02 एएम से 05:54 एएम
* प्रातः सन्ध्या 05:28 एएम से 06:46 एएम
* अभिजित मुहूर्त 11:55 एएम से 12:39 पीएम
* विजय मुहूर्त 02:07 पीएम से 02:51 पीएम
* गोधूलि मुहूर्त 05:47 पीएम से 06:13 पीएम
* सायाह्न सन्ध्या 05:47 पीएम से 07:05 पीएम
* अमृत काल 06:08 पीएम से 07:34 पीएम
* निशिता मुहूर्त 11:51 पीएम से 12:43 एएम, (15 नवम्बर 2024)
* सर्वार्थ सिद्धि योग 06:46 एएम से 12:33 एएम, (15 नवम्बर 2024)
* रवि योग 06:46 एएम से 12:33 एएम, (15 नवम्बर 2024)
गुरुवार चौघड़िया- 14 नवम्बर 2024
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 06:46 से 08:09
रोग - 08:09 से 09:31
उद्वेग - 09:31 से 10:54
चर - 10:54 से 12:17
लाभ - 12:17 से 01:39
अमृत - 01:39 से 03:02
काल - 03:02 से 04:25
शुभ - 04:25 से 05:47
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:47 से 07:25
चर - 07:25 से 09:02
रोग - 09:02 से 10:39
काल - 10:39 से 12:17
लाभ - 12:17 से 01:54
उद्वेग - 01:54 से 03:32
शुभ - 03:32 से 05:09
अमृत - 05:09 से 06:47
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- धन का आगमन हो सकता है. आई टी और मीडिया फील्ड के जातक नई सर्विस में जाने की योजना बनाएंगे. लव लाइफ में खुशी बनी रहेगी. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि:- प्रशासनिक सेवा के लोगों का सफलता से मन हर्षित रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा. नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. गाय को केला खिलाएं.
मिथुन राशि:- आज कार्य टालने का प्रयास मत करें. धन के आगमन की संभावना रहेगी. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. आईटी तथा मार्केटिंग फील्ड के जातकों का जॉब में सफलता से मन हर्षित रहेगा. प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको हर्षित रखेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी.
कर्क राशि:- शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. धन के आगमन की संभावना रहेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. भगवान शिव की उपासना करें. गरीबों में अन्न का दान शुभ फलदायी है.
सिंह राशि:- लाइफ अच्छी रहेगीउन्नति का समय है. पॉलिटिक्स से सम्बद्ध जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. धन का व्यय होगा. प्रेम में सफल रहेंगे. मधुमेह के रोगी सावधानी बरतें. गाय को केला खिलाएं. भगवान भास्कर को प्रणाम करें.
कन्या राशि:- बैंकिंग फील्ड के लोग आज संघर्ष के बाद ही अपना प्रोजेक्ट पूर्ण कर पाएंगे. स्वास्थ्य सुख में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य सुख में प्रसन्नता रहेगी. विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.
तुला राशि:- जॉब करने वाले युवा आज अपनी मेहनत से अपने अधिकारी का मन मोह लेंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा. बीपी से प्रॉब्लम आ सकती है. दुर्गा जी के मंदिर में कपूर जलाएं.
वृश्चिक राशि:- व्यवसाय में रुके कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे. स्टूडेंट्स सफलता की प्राप्ति से खुश रहेंगे. आय प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे. लव लाइफ में आज हर्षित रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में प्यार बना रहेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि:- जीवन साथी का सहयोग ही आपका आत्मबल है. हेल्थ से प्रसन्नता रहेगी. गाय को रोटी तथा गुड़ खिलाएं.
मकर राशि:- मैनेजमेंट और मीडिया के लोगों को आज बहुत समय देना होगा तभी ऑफिस वर्क पूरा हो पाएगा. वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें. गरीबों में वस्त्र का दान करें. हनुमान जी के मंदिर में कपूर जलाएं और प्रसाद चढ़ाएं.
कुम्भ राशि:- आज राजनीति में सफलता की प्राप्ति होगी. आईटी और बैंकिंग में जॉब करने वाले खुश रहेंगे. छात्रों को अधिक मेहनत करना होगा. लव लाइफ में प्रसन्नता रहेगी. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव आ सकता है. तिल का दान करें. हनुमान जी का ध्यान करते रहें.
मीन राशि:- आईटी तथा मीडिया फील्ड के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. शिक्षा में उन्नति होगी. आज धन का व्यय होगा. लव लाइफ में आज विवाह का प्रस्ताव फाइनल हो सकता है. जीवन साथी के क्रोध को लेकर चिंतित रहेंगे. अन्न का दान करें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.