प्रियंका गांधी बोली दिल्ली है गैस का चेम्बर, खूबसूरत है वायनाड की हवा..!

प्रियंका गांधी बोली दिल्ली है गैस का चेम्बर, खूबसूरत है वायनाड की हवा..!

प्रेषित समय :17:56:16 PM / Thu, Nov 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वायनाड. केरल में वायनाड उपचुनाव के बाद आज दिल्ली लौटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता व उच्च एक्यूआई स्तर के कारण अपने अनुभव को गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा बताया. उन्होंने दिल्ली में स्वच्छ हवा के लिए समाधान खोजने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना, जहां की हवा खूबसूरत है. एक्यूआई 35 है. एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था. हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. हमें वास्तव में एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पार्टी या उस पार्टी से परे खासकर बच्चों, बुजुर्गों व सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है. हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा. दिल्ली में देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और यह इस मौसम में पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई418 दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बिहार के हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 दर्ज किया गया. यह देश में दूसरा सबसे प्रदूषित खराब स्थान रहा. सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी रही. राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 334 रहा था. यह रोज़ाना शाम चार बजे दर्ज किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-