नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा : भेड़ाघाट में महाकुंभ सा नजारा, सवा लाख बतइयो की महाआरती से हुई प्रारंभ

नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा : भेड़ाघाट में महाकुंभ सा नजारा, सवा लाख बतइयो की महाआरती से हुई प्रारंभ

प्रेषित समय :21:22:49 PM / Fri, Nov 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को सुबह 4.00 बजे से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए गीत गाते हुए नर्मदे हर का उद्घोष करते हुए छोटे-छोटे समूहों में निकले रात में ही घाटों में आश्रम में भक्तों का विशेष जमावड़ा हो गया था हाथ में भगवा झंडा लेकर भक्त चल रहे थे.

परिक्रमा के संरक्षक एवं नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया परिक्रमा में श्री शैलम तीर्थ क्षेत्र से आई 1.25 लाख बतियो से नर्मदा मैया की महाआरती की गई परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में संतों एवं देश के शहीद परिवारों के सानिध्य में पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई.

मंच पर जानकी मंदिर नेपाल के महंत रामरोशन दास जी महाराज भगत सिंह के साथी शहीद महावीर सिंह के पौत्र असीम राठौर, पूज्य नरसिंह दास महाराज, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज, दंडी स्वामी कालिकानंद जी, ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी राधेचेतन्य, स्वामी प्रकाशनंद महाराज, स्वामी पुरुषोत्तमानंद महाराज, रोहित दुबे, स्वामी रामजी शरण महाराज, स्वामी राजा रामचार्य महाराज जी, कृष्णा निशा तिवारी, संतोष शास्त्री जी, हीरा दीदी, केट शर्मा एवं चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल के संकीतरनाचार्य मनमोहन दुबे के नेतृत्व में निकाली गई कई संकीर्तन मंडल नर्मदे हर का गुणगान करते हुई चल रही थी   दुलदुल घोडी डीजे बैंड चल रहे थे सत्य प्रकाश नामदेव देवेंद्र नेमा आदि चल रहे थे.
     
भक्तों ने मनोकामनाओं के पत्थर के मकान रस्ते रस्ते बनाएं

परिक्रमा पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार गोपालपुर होते हुए लमेटाघाट में नाव द्वारा पार कर शनि मंदिर होते हुए डुडुवारा इमलिया न्यू भेड़ाघाट से सरस्वती घाट नाव द्वारा नर्मदा जी को पार कर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में विशाल भंडारे के साथ नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का समापन होता है अभी परिक्रमा मार्ग में हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे. इस बार लामेटा घाट एवं सरस्वती घाट में 25-25 नाव मोटर वोट सहित हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पार कराया जा रहा है. नगर परिषद भेड़ाघाट जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन होमगार्ड पी डब्लू डी, विद्युत मंडल, तर्ज पर भंडारे किए गए, जिसमें नरेंद्र अग्रवाल उदय भान सिंह वीरेंद्र पटेल गोपाल रेस्टोरेंट के द्वारा इसके अलावा छोटे बड़े 51 भंडारे किए जा रहे हैं. हरे कृष्णा आश्रम में प्रसाद स्वरूप बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण परम पूज्य स्वामी रामचंद्र जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है. नर्मदा भक्त हाथों में भगवा ध्वज नर्मदे हर से अंकित जयघोष के साथ पंचकोसी परिक्रमा कर रहे थे इस अवसर पर शरद अग्रवाल, योगेंद्र दुबे, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, विनोद दिवान, पप्पू चौबे, मनोज गुलाबबनी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल ने किया आभार डॉ शिव शंकर पटेल ने किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-