जबलपुर की युवती के लापता से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, दी चेतावनी दो दिन में नहीं मिली तो करेगें आंदोलन

जबलपुर की युवती के लापता से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता

प्रेषित समय :21:00:07 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट क्षेत्र से लापता हुई युवती को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होने पुलिस अधिकारियों से  मुलाकात कर कहा कि युवती को वर्ग विशेष का युवक भगाकर भोपाल ले गया है. दो दिन में युवती न मिली तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाली युवती 8 नवम्बर की दोपहर घर से किसी काम का कहकर जाने के लिए निकली. इसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं आई तो परिजन चितिंत हो गए. परिजनों ने रिश्तेदारों से लेकर सहेलियों के घर तक तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस को पूछताछ में बताया कि युवती को वर्ग विशेष का लड़का कुछ दिन पहले से फोन कर रहा था, वहीं लेकर भागा है.

उसे पहले भी घर के आसपास नजर आने से मना किया था. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब युवती के लापता होने की जानकारी मिली तो उन्होने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि युवती यदि दो दिन में नहीं मिली तो उग्र आंदोलन करेगें. युवती को अयान नामक युवक भगाकर ले गया है, उसके भोपाल होने की आशंका है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने युवक-युवती की तलाश में दो टीमें बनाई है, जो तलाश में संभावित ठिकानों पर पहुंच रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-