जबलपुर: फर्जी होमगार्ड सैनिक, एसएएफ की भर्ती पकड़ा गया, अनुभव प्रमाण लेकर पहुंचा था..!

जबलपुर: फर्जी होमगार्ड सैनिक, एसएएफ की भर्ती पकड़ा गया, अनुभव प्रमाण लेकर पहुंचा था..!

प्रेषित समय :17:14:01 PM / Sat, Nov 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आयोजित एसएएफ में आरक्षक की भरती परीक्षा में पुलिस अधिकारियों ने गुलजार खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दौड़ शुरु होने से पहले जब युवक के दस्तावेजों की जांच की तो अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. मामले की खबर मिलते ही रांझी पुलिस तत्काल पहुंच गई और गुलजार खान को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया. पुलिस अब सिविल लाइन निवासी गुलजार खान के परिवार के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर रही है, उनके यहां और भी कोई शासकीय विभाग में नौकरी रहा है या नहीं. यदि कर रहा है तो उनके संबंध में भी जांच की जाएगी.

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार रांझी छटवीं बटालियन में आयोजित एसएएफ की भरती के होने वाली दौड़ के बाद पिछले दिन दस्तावेजों की जांच शुरु हुई. इस दौरान सिविल लाइन निवासी गुलजार खान के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी तो अधिकारियों ने अनुभव प्रमाण पत्र पर संदेह हुआ. पुलिस अधिकारियों ने गुलजार खान से इस संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह होमगार्ड में पदस्थ है और वहां से ही अनुभव प्रमाण पत्र मिला है. अधिकारियों ने तत्काल होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट से फोन पर बात कर अनुभव प्रमाण पत्र की हकीकत जानी तो पता चला कि गुलजार खान नाम का कोई भी व्यक्ति कभी भी होमगार्ड जबलपुर में नहीं था और ना ही उसे कोई प्रमाण पत्र दिया है. इसके तत्काल बाद रांझी थाना को फोन पर खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलजार खान को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस अब गुलजार खान द्वारा लगाए गए अन्य प्रमाण पत्रों की भी जांच में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्र गुलजार कहां से लाया है इस संबंध में भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि गुलजार खान के परिवार में और कौन शासकीय नौकरी में है, यदि है तो उनके संबंध में भी जांच की जाएगी. उनके दस्तावेजों को भी चेक किया जाएगा, यदि उनमें भी कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-