जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी सनी द्विवेदी को शुक्रवार दोपहर 13,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सनी द्विवेदी ने पिपरिया गांव के रहने वाले जितेंद्र पटेल से उनकी जमीन की बही बनवाने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.
आवेदक जितेंद्र पटेल ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तिलसानी गांव स्थित एक ढाबे से पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
पटवारी हर बार रिजेक्ट कर देता था आवेदन
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र पटेल के पास पिपरिया गांव में 80 डिसमिल जमीन है, जिसमें उनके पिता और चार बुआओं के नाम शामिल हैं. चारों बुआएं स्वेच्छा से जमीन का हिस्सा जितेंद्र के नाम करना चाहती थीं. इस जमीन की बही बनवाने के लिए पटवारी ने 15,000 रुपये की मांग की थी. फरियादी जितेंद्र ने बताया कि उनके पिता पटवारी को 8,000 रुपये देने को भी तैयार थे, लेकिन पटवारी 15,000 रुपये से कम पर राजी नहीं हुआ. जितेंद्र ने यह भी बताया कि उसने तीन-चार बार केस लगाया, लेकिन पटवारी हर बार बही बनाने का काम रिजेक्ट कर दिया करता था.
लोकायुक्त से की शिकायत
गुरुवार को फरियादी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू को लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि पटवारी कई महीनों से परेशान कर रहा है और बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है. लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार दोपहर तिलसानी गांव के पास एक ढाबे में सनी द्विवेदी को 13,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-